चाय कॉफी और नाशते प्रबंध के साथ काशी विश्वनाथम क्रूज पर्यटकों के लिए तैयार

वाराणसी,जनमुख न्यूज। देव दीपावली पर रामेश्वरम और काशी विश्वनाथम क्रूज १०-१० लाख रुपये में बुक हुए हैं। दोनों क्रूज पर १० हजार रुपये प्रति पर्यटक के लिए बुकिंग हुई है। इनकी क्षमता १०० लोग प्रति क्रूज है। काशी विश्वनाथम क्रूज के प्रबंधक अजय साहनी क्रूज पर कॉफी और चाय के अलावा बनारसी नाश्ते का भी प्रबंध किया गया है।वहीं इस वर्ष आसपास के जिलों से डेढ़ हजार से अधिक छोटे वाहनों की डिमांड अलग-अलग टूर ऑपरोटरों ने की है। इस वजह से ट्रेवेल्स की गाड़ियों और टैक्सी की मांग बढ़ी है। टूर ऑपरेटर अनिल त्रिपाठी ने बताया कि पर्यटकों की मांग को पूरा करने के लिए आसपास के जिलों से छोटे चार पहिया वाहनों को मंगाना पड़ रहा है।

