बिहार में कट्टा सरकार अब वापस नहीं आएगी- पीएम मोदी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों और परिणामों पर कहा कि राज्य की जनता ने एनडीए पर अटूट विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि “बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया और बता दिया—फिर एक बार एनडीए सरकार।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने विकसित और समृद्ध बिहार के लिए वोट दिया है। उन्होंने याद दिलाया कि प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों से रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया था और जनता ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। पीएम ने कहा, “बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है।”
उन्होंने राज्य की जनता को आभार और नमन व्यक्त किया।
🔹 ‘नया MY फॉर्मूला—महिला और युवा’
मोदी ने विपक्ष के ‘MY फॉर्मूला’ पर तंज कसते हुए कहा कि इस चुनाव ने एक नया सकारात्मक MY फॉर्मूला दिया है—महिला और युवा। उन्होंने कहा कि बिहार देश के सबसे युवा राज्यों में से एक है और सभी धर्मों व जातियों के युवाओं ने जंगलराज की सोच को खारिज कर दिया।
🔹 ‘कट्टा सरकार अब वापस नहीं आएगी’
पीएम मोदी ने कहा कि जंगलराज और ‘कट्टा सरकार’ की उनकी चेतावनी से कांग्रेस सबसे ज्यादा असहज होती थी, लेकिन आज जनता ने साबित कर दिया है कि अब बिहार में कट्टा राज की वापसी नहीं होगी।
🔹 लोकतंत्र और चुनाव आयोग पर विश्वास की जीत
मोदी ने कहा कि यह सिर्फ एनडीए की नहीं, बल्कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत है। उन्होंने कहा कि उच्च मतदान प्रतिशत से चुनाव आयोग पर जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि युवा मतदाता अब मतदाता सूची के शुद्धिकरण (SIR) को गंभीरता से ले रहा है और सभी दलों को इसमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
🔹 ‘बिहार ने फिर दिखाया—झूठ हारता है, जनविश्वास जीतता है’
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जनता जमानत पर चल रहे लोगों का कभी साथ नहीं देगी।
🔹 ‘जंगलराज से रिकॉर्ड मतदान तक का सफर’
मोदी ने कहा कि कभी नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर 3 बजे मतदान समाप्त हो जाता था, लेकिन अब बिना डर के रिकॉर्ड वोटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि जहां कभी मतपेटियों की लूट होती थी, आज वही बिहार लोकतंत्र की मजबूती का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

