केरल की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में

नई दिल्ली, स्पोर्टस न्यूज। केरल की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। केरल ने गुजरात के खिलाफ पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल में एंट्री ली। पहली बारी के आधार पर केरल को महज दो रनों की लीड मिली, जो निर्णायक साबित हुई। अब फाइनल में केरल का सामना विदर्भ से होगा। रणजी ट्रॉफी २०२४-२५ का फाइनल २६ फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होना है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में केरल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन के शानदार १७७ रनों की मदद से पहली इंनिग्स में ४५७ रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने प्रियांक पांचाल के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में ४५५ रनों का स्कोर खड़ा किया।
गुजरात को खेल के पांचवें एंव आखिरी दिन लीड हासिल करने के लिए सिर्फ २८ रनों की जरूरत थी और उसके तीन विकेट बाकी थे। लेकिन स्पिनर आदित्य सरवते ने बाकी के तीनों विकेट चटकाकर केरल को निर्णायक बढ़त दिला दी। सरवते और जलज सक्सेना ने मिलकर केरल के लिए पहली पारी में आठ विकेट चटकाए। फिर केरल ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर ११४ रन बनाए, जिसके बाद दोनों कप्तानों ने मुकाबले को आगे ना जारी रखना ही उचित समझा।

