खड़गे ने अनुराग ठाकुर के ‘जमीन हड़पने’ के आरोपों को बताया बेबुनियाद, सबूत मांगते हुए की इस्तीफे की पेशकश

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा लगाए गए ‘जमीन हड़पने’ के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है। गुरुवार को खड़गे ने कहा कि अगर ठाकुर अपने आरोप साबित कर देते हैं, तो वह इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने अनुराग ठाकुर से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी मांग की।
खड़गे ने कहा, “अनुराग ठाकुर ने मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। भाजपा अगर मुझे डराकर झुकाना चाहती है, तो मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं झुकने वाला नहीं हूं।” उन्होंने भाजपा सांसद को चुनौती देते हुए कहा कि यदि ठाकुर अपने आरोप साबित नहीं कर सकते, तो उन्हें खुद संसद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
इससे पहले, अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में वक्फ विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कांग्रेस पर वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा था कि यह विधेयक कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के अंत का संकेत देगा। हालांकि, जब कांग्रेस सांसदों ने इस पर आपत्ति जताई, तो अनुराग ठाकुर को अपनी टिप्पणी वापस लेनी पड़ी।
खड़गे ने जोर देकर कहा कि भाजपा को इस मुद्दे पर जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अनुराग ठाकुर को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल को कम से कम इतना करना ही चाहिए।

