जानिए कैसे साड़ी में आप ऑफिस पार्टी में नजर आएंगी स्टाइलिश

ऑफिस पार्टी में शामिल होने के लिए कई महिलाएं साड़ी कैरी करना पसंद करती हैं। साड़ी में आपको कई कलर डिजाइन ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगी। लेकिन इसके बाद भी आप सोच रही हैं कि ऑफिस पार्टी में आपको किस तरह की साड़ी स्टाइल करना चाहिए। तो आइए हम आपकों ऐसी ही साड़ियों की बारे में आज बताने जा रहे है, जिनको कैरी करके आपको खूबसूरत और परफेक्ट लुक मिलेगा। वहीं इन साड़ी को कैरी करने के बाद आपको लुक स्टाइलिश और क्लासी नजर आएगा।
स्टोन वर्क साड़ी
अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं, तो आप स्टोन वर्क वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। इस साड़ी में आपका लुक काफी प्यारा लगेगा। वहीं इस स्टोन वर्क साड़ी में आपको कई कलर और डिजाइन के ऑप्शन मिल जाएंगे। आप इस तरह की साड़ी १,५०० से २,००० रुपए तक में खरीद सकती हैं। इस स्टोन वर्क साड़ी के साथ आप पर्ल वर्क वाले झुमके के साथ पेंडेंट स्टाइल कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में हील्स कैरी कर सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
अगर आप फ्लोरल प्रिंट में कुछ पहनना चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह की साड़ी में फ्लोरल प्रिंट करके डिजाइन बनाया गया है। वहीं यह डार्क कलर में है। इस तरह की साड़ी में कई तरह के फ्लोरल प्रिंट मिल जाएंगे। वहीं आप सिर्फ २,००० रुपए तक की कीमत में इस तरह की साड़ी खरीद सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप सिंपल मिरर वर्क ज्वेलरी और फुटवियर में जूती कैरी कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
एम्बेलिश्ड वर्क साड़ी
ऑफिस की पार्टी में आप इस तरह से एम्बेलिश्ड वर्क साड़ी भी पहन सकती हैं। वहीं इस साड़ी को कैरी करने के बाद आपका लुक बहुत अच्छा लगेगा। इस साड़ी में आप कई सारे डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे। आपको इस तरह की साड़ी २,००० रुपए तक की कीमत में मिल जाएगी। आप इस साड़ी के साथ स्टोन वर्क ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।


