कोतवाली पुलिस ने नकली सोना गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। कोतवाली पुलिस ने नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 138.900 ग्राम वजन के 12 लाकेट और 2 अंगूठियां बरामद की हैं, जिन्हें धोखाधड़ी से बदल दिया गया था।
सोने की अदला-बदली कर करते थे ठगी
बुधवार को एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि बाबा काल भैरव मंदिर रोड पर स्थित एक सराफा दुकान में तीनों आरोपियों ने लड़की की शादी का बहाना बनाकर पुराने सोने के गहनों को बदलने की साजिश रची। उन्होंने दुकानदार का विश्वास जीतकर असली आभूषणों के स्थान पर नकली आभूषण रख दिए और मौके से फरार हो गए। दुकानदार को शक होने पर जब उसने गहनों की जांच कराई, तो पता चला कि वे नकली हैं। इसके बाद उसने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
हरिश्चंद्र पार्क से गिरफ्तार हुए आरोपी
घटना के बाद पुलिस टीम जालसाजों की तलाश में जुट गई। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र पार्क के पास मौजूद हैं। इंस्पेक्टर कोतवाली दया शंकर सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तीनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम चांद वीर (निवासी बड़ौद कांटा, जिला अलवर), श्याम सुंदर (निवासी ग्राम खोपुरिया, जिला अलवर) और कल्लू उर्फ किशन (निवासी ग्राम खोपुरिया, जिला अलवर) बताए। तीनों ने स्वीकार किया कि वे पहले भी इस तरह की ठगी कर चुके हैं। वे सराफा दुकानों में असली गहनों के नाम पर नकली गहने बदलकर या फिर पैसे लेकर फरार हो जाते थे।

