राजनीति की जगह नहीं है कुंभ और प्रयागराज- अखिलेश

लखनऊ, जनमुख न्यूज। महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुंभ और प्रयागराज राजनीति की जगह नहीं है। राजधानी लखनऊ में आज जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अखिलेश ने कहा कि महाकुंभ में हो रही योगी कैबिनेट की बैठक राजनीतिक है और इसका एजेंडा भी राजनीतिक है।
सपा मुखिया ने कहा कि महाकुंभ राजनीति की जगह नहीं है। भाजपा वहां पर राजनीति कर रही है। मिल्कीपुर चुनाव को लेकर भी उन्होंने योगी सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव को लेकर भाजपा ने पुलिस को आगे कर दिया है। लेकिन यदि निष्पक्ष चुनाव हुए तो सपा की जीत निश्चि है।
लखनऊ में वक्फ संशोधन अधिनियम पर हुई जेपीसी की बैठक पर उन्होंने कहा कि भाजपा को लोग वक्फ की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इनका कब्जे का रिकार्ड है। सारी कवायद जमीन कब्जे को लेकर हो रही है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा के लोग समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं।

