लखीमपुर खीरी: खाद न मिलने से किसानों का हंगामा, पुलिस से झड़प में युवक की पिटाई, वीडियो वायरल

लखीमपुर, जनमुख न्यूज़। खीरी जिले के शंकरपुर में खाद की किल्लत से नाराज किसानों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। खाद वितरण समिति पर पर्याप्त खाद होते हुए भी किसानों को खाद न मिलने से गुस्साए लोगों ने लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक युवक की पुलिस द्वारा डंडे से पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। मामले की जांच सीओ सदर रमेश तिवारी को सौंपी गई है।
बताया गया कि शंकरपुर समिति पर बुधवार दोपहर खाद वितरण चल रहा था, जहां बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं मौजूद थीं। किसानों का आरोप है कि समिति के सचिव प्रदीप पटेल ने कुछ लोगों को खाद देने के बाद मशीन खराब होने की बात कहकर वितरण बंद कर दिया और मौके से चले गए। जिन किसानों के पास पहले से पर्ची थी, उन्हें खाद नहीं दी गई। इसके बजाय नई पर्ची बनाकर कुछ लोगों को दो-चार बोरी खाद दी गई।
खाद न मिलने से नाराज किसानों और महिलाओं ने सड़क पर बैठकर विरोध शुरू कर दिया, जिससे लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को सड़क से हटाने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसी दौरान एक सिपाही ने एक युवक को डंडे से बेरहमी से पीटा, जबकि उसके साथ मौजूद महिला उसे बचाने की कोशिश करती रही। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीओ सदर रमेश तिवारी को सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं किसानों में अब भी रोष व्याप्त है और वे समिति के सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

