तेज प्रताप यादव आरजेडी से निष्कासित, लालू यादव ने सार्वजनिक पोस्ट में जताई नाराज़गी

पटना, जनमुख न्यूज़। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। पार्टी प्रमुख और उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निलंबित करते हुए लिखा कि उनके निजी जीवन के आचरण और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार ने न केवल पारिवारिक मूल्यों को ठेस पहुंचाई है, बल्कि सामाजिक न्याय के संघर्ष को भी कमजोर किया है।
लालू यादव ने आगे कहा कि तेज प्रताप की गतिविधियां पार्टी और परिवार की परंपराओं के अनुकूल नहीं हैं, इसलिए उन्हें पार्टी और पारिवारिक जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तेज प्रताप की न तो पार्टी में और न ही परिवार में कोई भूमिका रहेगी।
यह फैसला उस वायरल सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लिया गया, जिसमें तेज प्रताप एक लड़की के साथ नज़र आ रहे थे और लिखा गया था कि वे दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। यह पोस्ट फेसबुक पर तेज प्रताप के अकाउंट से शेयर की गई थी और तेज़ी से वायरल हो गई थी। हालांकि बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई।
पोस्ट के वायरल होने के कुछ देर बाद तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया है और उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है।
इस घटनाक्रम ने न केवल राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, बल्कि आम लोगों के बीच भी यह चर्चा का विषय बन गया है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस मामले पर लालू परिवार पर तीखा हमला बोला है।

