पुंछ में भारत-पाकिस्तान के बीच गोलीबारी, लांस नायक दिनेश कुमार शहीद

जम्मू, जनमुख न्यूज़। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच बुधवार को भारी गोलीबारी हुई। इस दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से हुई फायरिंग में भारतीय सेना के जवान लांस नायक दिनेश कुमार वीरगति को प्राप्त हो गए। वे 5 फील्ड रेजिमेंट में तैनात थे।
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने लांस नायक दिनेश कुमार को उनकी बहादुरी और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। कोर के जीओसी समेत सभी जवानों ने उनके साहस और समर्पण को सलाम किया।
सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तानी सेना द्वारा पुंछ क्षेत्र में निर्दोष नागरिकों पर किए गए हमलों के पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़ी है। इन हमलों से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बन गया है।
गौरतलब है कि 7 मई को भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ “ऑपरेशन सिंदूर” को अंजाम दिया था। इसके बाद से सीमावर्ती इलाकों में लगातार गोलीबारी जारी है।

