वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन: 32 श्रद्धालुओं की मौत, 20 घायल; जम्मू-कश्मीर में बारिश से तबाही

जम्मू, जनमुख न्यूज़। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी धाम की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। अर्द्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन में अब तक 32 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आशंका है कि मलबे में और लोग दबे हो सकते हैं। सेना और प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
भूस्खलन अर्द्धकुंवारी गुफा मंदिर के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के समीप हुआ, जिससे त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित मार्ग का बड़ा हिस्सा मलबे में दब गया। इसके बाद यात्रा को रोक दिया गया है।
लगातार बारिश ने जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में संकट खड़ा कर दिया है। तीन पुल क्षतिग्रस्त हो गए, ओवरब्रिज ढह गए और कई जगह बिजली व मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हो गए हैं। जम्मू से रामबन तक करीब 12 स्थानों पर भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है।
स्थिति इतनी गंभीर है कि जम्मू से कटड़ा आने वाली 18 ट्रेनें और श्रीनगर की ओर जाने वाली दो उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। तवी नदी का जलस्तर बढ़ने से भगवतीनगर पुल का हिस्सा धंस गया है। वहीं, चिनाब नदी का पानी बढ़ने से द्राबशाला रतले पावर प्रोजेक्ट के पास लोहे का पुल बह गया।
बारिश और भूस्खलन से हुए इस बड़े हादसे ने 2014 की आपदा की यादें ताजा कर दी हैं। संभाग में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है और लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हो गए हैं।

