राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा: बनास नदी में नहाने उतरे 11 युवक बहे, 8 की मौत, 3 की तलाश जारी

जयपुर, जनमुख न्यूज़। टोंक जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब जयपुर से पिकनिक मनाने आए 11 युवक बनास नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गए। यह हादसा दोपहर करीब 12 बजे उस वक्त हुआ, जब सभी युवक पुराने पुल के पास नदी में उतरे।

स्थानीय चश्मदीदों के मुताबिक, सभी युवक एक साथ नदी में नहाने लगे, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि वे एक-एक कर गहराई में चले गए और डूबने लगे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही टोंक पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक 8 युवकों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जिन्हें सआदत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में जिन युवकों की जान गई, उनके नाम इस प्रकार हैं:

नौशाद (35) निवासी हसनपुरा

कासिम निवासी हसनपुरा

फरहान निवासी हसनपुरा

रिजवान (26) निवासी घाटगेट

नवाब खान (28) निवासी पानीपेच कच्ची बस्ती

बल्लू निवासी घाटगेट

साजिद (20) निवासी पानीपेच कच्ची बस्ती

नावेद (30) निवासी रामगंज बाजार


वहीं, शाहरुख (30), सलमान (26) और समीर (32), तीन युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह क्षेत्र काफी गहरा है और यहां कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। अक्सर लोग यहां बिना जानकारी के नहाने आ जाते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।

घटना के बाद सआदत अस्पताल में परिजनों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। माहौल बेहद गमगीन है और मृतकों की पहचान का काम चल रहा है।

टोंक के एसपी विकास सांगवान ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए लोगों से अपील की कि वे अनजान या गहरे पानी में न उतरें और पूरी सतर्कता बरतें।

रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और लापता युवकों की तलाश के लिए अतिरिक्त गोताखोर बुलाए गए हैं। प्रशासन ने राहत और जांच कार्यों में तेजी लाते हुए मृतकों के परिजनों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

इसे भी पढ़े-
कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का हुआ ऐलान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। निर्वाचन आयोग ने आज (शुक्रवार को) तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त Read more

बिहार में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

पटना, जनमुख न्यूज। बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। खगड़िया के Read more

कोलकाता रेप मर्डर केस – ममता बनर्जी के मार्च पर भाजपा का तंज

कोलकाता जनमुख न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Read more

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं

नेपाल, जनमुख न्यूज। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के उद्देश्य से पांच-दिवसीय Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *