वाराणसी प्रशासन में बड़ा फेरबदल: एस. राजलिंगम बने कमिश्नर, सत्येंद्र कुमार नए डीएम नियुक्त

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव हुआ है। जिले में बतौर जिलाधिकारी कार्यरत रहे आईएएस एस. राजलिंगम को अब वाराणसी मंडल का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वहीं, मौजूदा कमिश्नर कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है।
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। यह दूसरा मौका है जब काशी में किसी मौजूदा डीएम को ही प्रमोट करके मंडलायुक्त बनाया गया हो।
आईएएस एस. राजलिंगम 2009 बैच के अधिकारी हैं और 2012 में औरेया के डीएम के तौर पर उनकी पहली तैनाती हुई थी। इसके बाद वे सुल्तानपुर, अयोध्या, सोनभद्र, कुशीनगर जैसे कई जिलों में डीएम रह चुके हैं और विभिन्न मंत्रालयों में सचिव पद की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।
वहीं, कौशल राज शर्मा 2019 से वाराणसी में तैनात हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा अधिकारियों में गिने जाते हैं। 2022 में जब उन्हें कमिश्नर पद पर प्रमोट कर प्रयागराज भेजा गया था, तब पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटे के भीतर ही उनका ट्रांसफर रद्द कर दिया गया था और उन्हें काशी का कमिश्नर बना दिया गया था।
अब मुख्यमंत्री के विशेष सचिव रहे सत्येंद्र कुमार, जो कि 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और बिहार के मधुबनी जिले से ताल्लुक रखते हैं, वाराणसी के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं।


