वाराणसी में देर रात मुठभेड़: एक बदमाश गोली लगने से घायल, दूसरा गिरफ्तार, लूटी गई चेन बरामद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। शुक्रवार की आधी रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। लालपुर पांडेयपुर और कैंट थाना क्षेत्रों की संयुक्त पुलिस टीम ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चक्रमण कर रही थी, तभी रिंग रोड के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई।
पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे और पीछा करने पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिसमें एक बदमाश अजीत कुमार के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तुरंत प्राथमिक उपचार देते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। वहीं, उसके साथी राजू को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार और एसीपी कैंट विदुष सक्सेना मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और हाल ही में लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में लूटी गई चेन बरामद हुई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वे एक और वारदात की फिराक में थे। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य भी एकत्र किए गए।

