BHU में देर रात बवाल: हॉस्टल छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत, पथराव और लाठीचार्ज से कई घायल

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में मंगलवार देर रात गंभीर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। राजाराम हॉस्टल के पास एक गाड़ी की टक्कर से बिड़ला हॉस्टल का छात्र घायल हो गया। आरोप है कि मुंह बांधे वाहन सवार छात्रों ने घायल छात्र के साथ मौजूद साथियों को भी घेरकर पीटा।
घटना से नाराज छात्र शिकायत लेकर चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे जहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से उनकी बहस हो गई। धीरे-धीरे बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हो गए और VC आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इस दौरान छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बीच तीखी झड़प हुई।
स्थिति बिगड़ने पर छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया। सामने आए वीडियो में छात्र पत्थर फेंकते और सुरक्षाकर्मी उन्हें खदेड़ते दिखाई दे रहे हैं। छात्रों के अनुसार उनके करीब 10 साथी घायल हुए हैं, जबकि कई सुरक्षाकर्मियों को भी चोटें आई हैं।
करीब दो घंटे तक तनाव जारी रहा। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के 100 सुरक्षा कर्मी, 50 पुलिसकर्मी और PAC के जवान छात्रों को खदेड़ते रहे, लेकिन पत्थरबाजी रुक-रुक कर चलती रही। बिड़ला हॉस्टल से रुइया हॉस्टल तक लगभग 500 मीटर रास्ते पर जगह-जगह पत्थर बिखरे मिले।

उग्र छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी, एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के 20 से ज्यादा गमले तोड़ डाले और VC आवास के पास लगे ‘तमिल संगमम’ के बैनर को भी फाड़ दिया।
रात में भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि CCTV फुटेज जांच में है और सबूत जुटाए जा रहे हैं। अभी किसी की ओर से आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। वहीं, एसीपी गौरव सिंह ने कहा कि कुछ छात्रों के बीच हुई बहस ने रूप लेकर पत्थरबाजी में बदल गई थी। फिलहाल स्थिति शांत है।

