एलआईसी को जीएसटी विभाग से मिला 65 करोड़ रुपये का नोटिस

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का कम भुगतान करने के लिए कर अधिकारियों से लगभग ६५ करोड़ रुपये की कर मांग का नोटिस मिला है।एलआईसी ने बुधवार को कहा कि उसपर इसके अलावा ६.५ करोड़ रुपये का जुर्माना और ब्याज भी है। एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे ३० अक्टूबर को झारखंड के लिए माल एवं सेवा कर, ब्याज और जुर्माने के लिए संचार/मांग आदेश प्राप्त हुआ है। इसमें कहा गया कि इसका कंपनी की वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ता है।

