निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का गिरा लिंटर, 35 मजदूर दबे: 3 की मौत, बचाव कार्य जारी

कन्नौज, जनमुख न्यूज। जिले में आज उस समय हड़वंâप मच गया जब निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिरने से 35 मजदूर मलबे के नीचे दब गए। हादसे में तीन की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोगों के मरने की आशंका है। मौके पर पहुंचा पुलिस और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
बताया जाता है कि कन्नौज रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ। यहां स्टेशन के दो मंजिल पर निर्माणाधीन लिंटर अचानक गिर गया। मलबे से समाचार लिखे जाने तक 12 मजदूरों को निकाला गया है।
इस मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। जिनकी तलाश जारी है।
मौके पर पहुंची पुलिस और राहत कर्मी घटना की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्य में जुटे हैं घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है। स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

