वाराणसी में स्वास्थ्यकर्मी से दिनदहाड़े 5 लाख की लूट

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जनपद के कपसेठी थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने स्वास्थ्य कर्मी को तमंचा दिखाकर रेलवे क्रासिंग पर 5 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। लोगों की मदद से पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची मामले की छानबीन में जुट गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार रसूलहा गांव निवासी विजय पटेल घोरावल मीरजापुर में आयुर्वेद विभाग में फार्मासिस्ट के पोस्ट पर तैनात हैं। बुधवार की दोपहर अपने साथी दीना पटेल के साथ बाइक से कपसेठी के एसबीआई बैंक में पहुंचे। जहां से पांच लाख रुपये निकालकर बाइक की डिग्गी में रख घर जा रहे थे।
सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास अपने सहयोगी को बाइक से उतार कर जैसे ही उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचे तो फाटक बंद था। वहां कई वाहन खड़े थे। इसी बीच बैंक से घात लगाए उचक्कों ने डिग्गी खोलकर रुपये से भरा बैग निकाल लिया। और तमंचा दिखाते हुए फरार हो गए। शोर मचाते हुए पीड़ित ने कुछ दूर तक पीछा किया। तब तक वह आंख से ओझल हो चुके थे। घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और आप बीती सुनाई। मौके पर पहुंचे पुलिस बैंक समेत चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी रही।

