ट्रांसजेंडर ऐक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उठी बुलंद आवाज़, सिगरा से मलदहिया तक निकला मार्च

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। शहर में रविवार 7 दिसंबर 2025 को गुलाबबाग, पार्क, सिगरा से मलदहिया तक क्वीयर प्राइड मार्च निकाला गया। रंग-बिरंगे झंडों और पोस्टरों के बीच बड़ी संख्या में LGBTQIA+ समुदाय, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भाग लेकर समानता, सम्मान और सुरक्षित माहौल के लिए बात उठाई। गुलाब बाग़ पार्क सिगरा पर रंग बिरंगे परिधान और झंडो ने लोगो का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम का परिचय आरोही ने कराया।
मार्च जीजीआईसी मलदहिया इंग्लिशिया लाइन फूलमंडी होते हुए काशी विद्यापीठ साजन चौराहे से वापस आईपी मॉल होते हुए गुलाब बाग़ पार्क सिगरा आकर समाप्त हुआ। मार्च में लोगों ने रंग-बिरंगे झंडों, पोस्टरों और नारों के साथ समानता एवं गरिमापूर्ण जिंदगी की मांग की। क्वीयर व्यक्तियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा के लिए लिखे गए प्लेकार्ड चर्चा का विषय बने। मार्च में मौजूद सीतापुर से NAPM की राज्य संयोजक ऋचा सिंह ने कहा कि बनारस हमेशा से सांस्कृतिक विविधता का केंद्र रहा है।
ट्रांस जेंडर और क्वीयर समुदाय के अधिकार और समाज में उनको बन्धुतापूर्ण सम्मानित जगह दिलवाने की लड़ाई बनारस में मजबूती से लड़ी जानी चाहिए। ट्रांस और क्वीयर नागरिको के अधिकार की बात सामाजिक न्याय और मानवाधिकारों की आवाज़ को भी मजबूती प्रदान करेगा।मार्चस्थल पर हुई सभा में काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर संजय ने कहा कि बनारस सर्व धर्म सर्व पंथ की प्रतिनिधि जगह रही है। यहां सभी तरह के विचार और कार्यक्रमों की स्वीकार्यता रही है।

बनारस में क्वियर समुदाय की स्वीकार्यता भी होनी चाहिए।मार्च स्थल पर हुई सभा में हेतवी ने कहा कि ट्रांसजेंडर (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 कानून मौजूद तो है, लेकिन जमीनी स्तर पर उसके लागू होने में कई चुनौतियाँ हैं—जैसे ट्रांसजेंडर पहचान प्रमाणपत्र जारी करने में देरी, भेदभाव-मुक्त माहौल की कमी, शिक्षा स्कॉलरशिप रोजगार, आवास और सरकारी विभागों में संवेदनशीलता प्रशिक्षण की कमी दिखाई देती है। सरकार और प्रशासन से आग्रह किया कि सभी विभागों में स्पष्ट दिशानिर्देश लागू किए जाएँ और समुदाय की भागीदारी के साथ निगरानी तंत्र विकसित किए जाएँ।कार्यक्रम में प्रिज्मैटिक फाउंडेशन, लोक समिति, एशियन ब्रिज इंडिया, दख़ल, आदि संस्थाओं ने जानकारियों से भरा स्टॉल लगाया।
क्वीयर ट्रांसजेंडर साथियों ने अपने मुद्दे आधारित गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।कार्यक्रम का संचालन दीक्षा और अनन्या ने किया। स्वागत नीति ने किया। लोक समिति की ओर से नन्दलाल मास्टर और उनके दल ने जनगीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीति, टैन, आर्या , अनन्या मिथि, साहिल, स्मृति, हेतवी , श्रेया, उदय, अनन्या, अर्जुन,तुषार, बंटी, ओम, अनामिका, अनुराग, , जैसिक, केटी, राधा, नितिन जाह्नवी , प्रेम नट, वरिष्ठ गांधियन रामधीरज भाई, जागृति राही, डॉ आनंद प्रकाश तिवारी, मूसा आज़मी ,धनंजयमहेंद्र, रंजू,दीपक पुजारी,विजेता, सौरभ सचिन आदि मौजूद रहे।

