लखनऊ: मां-बेटे की घर में मौत, पुलिस ने बताया स्वाभाविक, रिश्तेदारों ने शव लेने से किया इंकार

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। राजधानी में गाज़ीपुर के रवींद्रपल्ली इलाके में शनिवार शाम सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां 90 वर्षीय बेला चक्रवर्ती और उनके बेटे 65 वर्षीय असीम चक्रवर्ती का शव घर में पड़ा मिला। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद इसे स्वाभाविक मौत करार दिया है।
पड़ोसी के घर में निर्माण कार्य कर रहे मजदूर ने शनिवार दोपहर असीम को पोर्टिको में गिरा देखा। शाम तक कोई हरकत न होने पर उसने मकान मालिक को बताया। पड़ोसी की सूचना पर जब पुलिस घर पहुंची तो पोर्टिको में असीम का शव और कमरे के सोफे पर मां बेला का शव पड़ा मिला।
जांच में क्या पता चला?
फॉरेंसिक टीम ने मौके की छानबीन की, घर का सामान जस का तस मिला। पुलिस का कहना है कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य मौत के स्वाभाविक कारणों की ओर इशारा कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सही वजह और समय का पता चलेगा। असीम के कमरे से 20-25 शराब की खाली बोतलें, गुटखे के पाउच और गंदगी मिली।
जब पुलिस घर में दाखिल हुई तो वहां मौजूद पालतू कुत्ता बेहद आक्रामक हो गया। पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा। बाद में डॉग हैंडलर ने कुत्ते को काबू में कर छत पर भेजा। उसकी देखभाल के लिए एक एनजीओ से संपर्क किया गया है।
परिवार और रिश्तेदारों से दूरी
एसीपी गाज़ीपुर ने बताया कि बेला के पति रेलवे अधिकारी थे, जिनकी पेंशन से परिवार चलता था। असीम प्राइवेट कंपनी से रिटायर थे। घर में किसी का आना-जाना नहीं था। पुलिस ने रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया।

