महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखे घोषित, जानिए कब पड़ेगे वोट और कब होगी गिनती

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज । चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके अनुसार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में एक ही चरण में सभी २८८ सीटों पर २० नवंबर को वोटिंग होगी और २३ नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए २२ अक्तूबर को अधिसूचना जारी होगी, जबकि नामांकन की आखिरी तारीख २९ अक्तूबर को है। इस कड़ी में ३० अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, वहीं नाम वापसी के लिए ४ नवंबर आखिरी दिन होगा। लगभग दस करेड़ मतदाता चुनेंगे नई सरका महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या करीब ९.६३ करोड़ है, जिसमें ४.९७ करोड़ पुरुष मतदाताओं की संख्या है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या ४.६६ करोड़ है। अगर युवा मतदाताओं की बात करें तो इनकी संख्या १.८५ करोड़ है। जबकि पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या २०.९३ लाख है। महाराष्ट्र में कुल ५२ हजार ७८९ जगहों पर एक लाख १८६ पोलिंग स्टेशन होंगे। इसमें शहरी इलाकों में ४२ हजार ६०४ और ग्रामीण इलाकों में ५७ हजार ५८२ हैं। वहीं एक पोलिंग स्टेशन पर तकरीबन ९६० मतदाताओं के वोट डालने का एवरेज हैं।

