महाराष्ट्र धुले में गणेश प्रतिमा ले जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज। महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को गणेश प्रतिमा ले जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना अपराह्न करीब १२.३० बजे धुले तहसील के चितोड़ गांव में घटी।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही गणेश विसर्जन जुलूस शुरू होने वाला था, ट्रैक्टर का चालक किसी कारणवश नीचे उतर गया। उन्होंने बताया कि जुलूस का आयोजन करने वाले गणेश मंडल का एक सदस्य चालक की सीट पर चढ़ गया और उसने ट्रैक्टर चालू कर दिया। लेकिन वह उसे नियंत्रित नहीं कर सका।

