महर्षि अगस्त्य वाहन अभियान की कार रैली काशी पहुंची, भव्य स्वागत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। काशी तमिल संगमम 4.0 के तहत आयोजित महर्षि अगस्त्य वाहन अभियान की कार रैली 12.30 वाराणसी पहुंची । रैली का अभूतपूर्व स्वागत लहरतारा पुल के पास महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि एवं महापौर अशोक तिवारी के नेतृत्व में महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। रैली में शामिल लोगों को महापौर एवं महानगर अध्यक्ष ने माला पहना कर अभिवादन किया। सभी आगंतुक अपने स्वागत से गदगद दिखाई दिए । कार्यकर्ता भी सुबह से ही मेहमानो के स्वागत के लिए जोश में थे , और आतुर दिखाई दिए।
रैली का स्वागत कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव , वडक्कम काशी ,मोदी मोदी ,हरहर महादेव,काशी तमिल एकता जिंदाबाद , भारत माता की जय , के नारे से किया। ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे दोनों संस्कृति एक हो गई हैं।
स्वागत स्थल पर आने जाने वाले लोग भी रुक रुक कर वडक्कम काशी बोल रहे थे। महानगर अध्यक्ष ने स्वागत करने के बाद 50 गाड़ियों के काफिले के साथ रैली को नमो घाट तक पहुंचाया और हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया ।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष ने कहा , हमारे सांसद मोदी जी की प्रेरणा से काशी तमिल संगमम का यह आयोजन हो रहा है।
तमिल और काशी की संस्कृति एक रूप में दिखाई दे रही है। स्थानीय लोग अब दक्षिण भारत के खान-पान को पहले से ज्यादा पसंद कर रहे हैं और तमिल लोग भी यहां के खान-पान को अपना रहे हैं, बनारसी कचौड़ी ,चाट, जलेबी और गोलगप्पा बहुत ही चाव से खा रहे हैं। यहां से 300 छात्रों का दल तमिल नाडु तमिल सीखने के लिए जाएगा। तमिल नाडु से आए हुए शिक्षकों का दल यहां के स्कूलों में बच्चों को तमिल सीखा रहा है। मैं इन मेहमानों का स्वागत करके अपने आपको धन्य समझता हूं।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की पहल पर आयोजित काशी तमिल संगमम का यह अभियान तेन काशी (तमिलनाडु) से काशी तक यात्रा पूरी करके नमो घाट पहुंचा। यह वाहन अभियान पांड्य शासक श्री आदि वीर पराक्रम पांडियन को श्रद्धांजलि है । जिन्होंने तमिलनाडु से काशी तक ऐतिहासिक यात्रा कर सांस्कृतिक एकता का संदेश दिया।
महर्षि अगस्त्य के प्राचीन मार्गो को पुनर्जीवित करती यह रैली भारतीय सभ्यता में तमिलनाडु के योगदान को सम्मान पूर्वक प्रदर्शित कर रही है।
रैली का स्वागत करने वाले प्रमुख लोगों में महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि,महापौर अशोक तिवारी, जिला अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, चंद्रशेखर उपाध्याय, मधुकर चित्रांश, राकेश जायसवाल, प्रमोद यादव मुन्ना, अवधेश राय ,संजय कुमार ,अजय गुप्ता, राजेंद्र सिंह पटेल, योगेश वर्मा, विनोद भारद्वाज, अमित खरे, वैभव उपाध्याय ,पंकज चतुर्वेदी, मधुप सिंह ,अखिलेश सिंह, मुन्ना लाल यादव, प्रदीप जायसवाल पिंटू, दीपक राय,अशोक कुमार पाण्डेय, प्रमील पाण्डेय आदि लोग रहे।

