बड़ा हादसा टला: रानी फाटक पर 100 साल पुरानी बिल्डिंग का हिस्सा गिरा, 5 मिनट पहले बाहर निकले थे लोग; एक गाय की मौत

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जैतपुरा थाना क्षेत्र के रानी फाटक इलाके में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब 100 साल पुरानी एक जर्जर इमारत का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। राहत की बात यह रही कि मकान में रह रहे परिवार के लोग बिजली कटने के कारण महज पांच मिनट पहले ही कमरे से बाहर आंगन में चले गए थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
इस मकान में किराए पर रह रहे परिवार की पीढ़ियां पिछले चार दशक से ज्यादा समय से यहां रह रही थीं। हादसे में मकान के पिछले हिस्से में बंधी दो गायें मलबे में दब गईं, जिनमें से एक गर्भवती गाय की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी को फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
स्थानीयों ने जताई नाराजगी
मकान में रह रहीं बच्ची देवी ने बताया कि उन्होंने कई बार मकान के केयरटेकर को बताया कि दीवार झुक गई है और कभी भी गिर सकती है, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया।
प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा और एसीपी चेतगंज इशांत सोनी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम और नगर निगम कर्मियों ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाया और गायों को बाहर निकाला। प्रशासन द्वारा आसपास की इमारतों की भी जांच की जा रही है।

