कोडीन सिरप कांड में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई जारी- केशव प्रसाद मौर्या

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप कांड को लेकर एसटीएफ की लगातार कार्रवाई से मामले के नए-नए पहलू सामने आ रहे हैं। मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के करीबी सहयोगी अमित सिंह ‘टाटा’ की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े नाम जांच के दायरे में आ गए हैं। इसी बीच शनिवार को वाराणसी पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मृत अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की पत्नी और बच्चों ने मुलाकात कर न्याय की मांग की।
राजा आनंद ज्योति की पत्नी का आरोप है कि उनके पति को जहर देकर मारने में शुभम जायसवाल और अमित सिंह ‘टाटा’ की भूमिका रही है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री से सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोडीन सिरप प्रकरण की जांच तेजी से चल रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान मौर्य ने कांग्रेस पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति में डूबा है और माफियाओं को संरक्षण देना चाहता है।
एसआईआर विवाद पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जुड़ी आपत्तियां चुनाव आयोग के पास रखने का अधिकार सभी को है। उन्होंने साफ कहा कि भाजपा एसआईआर के पक्ष में है। समय बढ़ाने की मांग सरकार का विषय नहीं बल्कि राजनीतिक दलों का निर्णय है, इसलिए उन्हें आयोग से संपर्क करना चाहिए।
बाबर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में बाबर के नाम पर एक भी मस्जिद नहीं बननी चाहिए।
उपमुख्यमंत्री ने जनता से एसआईआर प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील भी की।

