छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की आमने-सामने टक्कर, 6 की मौत, कई घायल
रायपुर, जनमुख न्यूज़। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लालखदान के पास रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। हावड़ा रूट पर चल रही कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 12 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन का एक हिस्सा मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे की वजह फिलहाल अज्ञात है। रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है। यह दुर्घटना बिलासपुर–कटनी रेलमार्ग पर हुई है, जो देश के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में से एक है।
हादसे के बाद इस रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द किया गया है या दूसरे रूट से डायवर्ट किया गया है।
रेलवे प्रशासन ने हादसे में प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है:
मृतकों के परिजनों को: ₹10 लाख
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को: ₹5 लाख
सामान्य रूप से घायल यात्रियों को: ₹1 लाख
साथ ही यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं —
📞 हेल्पलाइन नंबर:
बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
चांपा – 8085956528
रायगढ़ – 9752485600
पेंड्रा रोड – 8294730162
कोरबा – 7869953330
उसलापुर – 7777857338


