मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ताजमहल पहुंचे

उत्त्तर प्रदेश ,जनमुख न्यूज । मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू आज ताजमहल देखने आगरा पहुंचे। यहां खेरिया एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से वह शिल्पग्राम के लिए रवाना हुए। वहां से गोल्फ कार्ट में बैठकर ताजमहल पहुंचे। इसके बाद वो पत्नी साजिदा मोहम्मद संग ताजमहल पहुंचे। उनकी विजिट से करीब दो घंटे पहले सुबह ८ बजे ही ताजमहल में पब्लिक की एंट्री रोक दी गई।रीजनल गाइड राजीव सिंह ठाकुर ने राष्ट्रपति मुइज्जू को ताजमहल घुमाया। भास्कर ने राजीव ठाकुर से जाना कि मुइज्जू ताजमहल देखकर कैसा महसूस किए। उन्होंने बताया- राष्ट्रपति ने कम समय में ताज की हिस्ट्री और लव स्टोरी जानी।ताजमहल की नक्काशी को बारीकी से देखा। आखिरी में मुइज्जू बोले यानी मैं जितना सोचता था ।ये तो उसे भी खूबसूरत है। मुइज्जू की वाइफ ने गाइड से जाना कि इसे कितने लोगों ने बनाया। बनाने वाले आज कहां रहते हैं।

