ममता बनर्जी का भाजपा पर हमला: “भाषाई आतंकवाद के खिलाफ बंगाल में आंदोलन शुरू होगा”

कोलकाता, जनमुख न्यूज़। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली में भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में बंगाली भाषा और अस्मिता पर हमला कर रही है और ‘भाषाई आतंकवाद’ फैला रही है। ममता ने यह भी घोषणा की कि 27 जुलाई से पूरे राज्य में भाषाई आंदोलन शुरू किया जाएगा।
“भाजपा को 2026 में हराकर दिल्ली तक कूच करेंगे”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच से जोरदार घोषणा करते हुए कहा,
“2026 के विधानसभा चुनावों में हम और सीटें जीतेंगे और फिर भाजपा को हराने के लिए दिल्ली कूच करेंगे।” उन्होंने भाजपा पर बंगालियों को देश के अन्य हिस्सों में निशाना बनाने, डिटेंशन कैंपों में रखने, और मतदाता सूची से नाम हटाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने 2019 में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने का जिक्र करते हुए कहा कि अब भाजपा बंगाली पहचान मिटाने की साजिश कर रही है।
“हम सबकी भाषा का करते हैं सम्मान, लेकिन बंगाल की पहचान नहीं मिटने देंगे”
ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी सभी भाषाओं – हिंदी, गुजराती, मराठी, राजस्थानी – का सम्मान करती है, लेकिन बंगाली भाषा और अस्मिता की रक्षा भी उतनी ही दृढ़ता से करेगी। उन्होंने कहा कि “बंगालियों पर भाजपा का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों को हिरासत शिविरों में डाला जा रहा है। 27 जुलाई से हर सप्ताहांत हम विरोध रैलियां निकालेंगे।”
असम के सीएम पर भी बोला हमला
ममता बनर्जी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह अपना राज्य नहीं संभाल पा रहे, लेकिन बंगाल के मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। उन्होंने टीएमसी नेता सुष्मिता देव से असम में बड़ा प्रदर्शन करने का आग्रह किया और कहा कि वह खुद भी उसमें शामिल होंगी।
“बंगाल में कोई उत्पीड़न नहीं”
मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल में दूसरे राज्यों से करीब 1.5 करोड़ प्रवासी आते हैं, लेकिन उन्हें कभी भेदभाव या उत्पीड़न का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा का “एसआईआर” जैसा अभियान बंगाल में चलने नहीं दिया जाएगा।

