नियोक्ता के ४० लाख रुपये लेकर फरार व्यक्ति को ट्रेन से गिरफ्तार किया गया

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज।दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में अपने नियोक्ता के कथित तौर पर ४० लाख रुपये लेकर फरार होने के आरोप में २६ वर्षीय वाहन चालक और उसके भाई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ट्रेन से पकड़ा गया, जब वे अपने गृह नगर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मणि भूषण और शशि भूषण (२९) के रूप में हुई है, जो बिहार के सीतामढ़ी जिले के मूल निवासी हैं।पुलिस ने कहा कि शशि एक कंपनी में कुली का काम करता था। पुलिस को ३० अगस्त की रात करीब ९:२० बजे मालवीय नगर इलाके में एक चालक द्वारा ४० लाख रुपये चोरी करने की सूचना मिली थी।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा कि पिछले दो साल से उसके यहां काम कर रहा उसका वाहन चालक ४० लाख रुपये लेकर फरार हो गया है।शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपने ‘कैशियर’ को मालवीय नगर के पार्किंग क्षेत्र में वाहन चालक को नकदी का पार्सल सौंपने को कहा था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पार्सल लिया और फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

