22 हजार की रिश्वत लेते मंडी निरीक्षक रंगेहाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम का छापा

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। ट्रेडिंग कंपनी का लाइसेंस पास कराने के एवज में 22 हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाले कछवा रोड मंडी निरीक्षक सत्येंद्र नाथ को एंटी करप्शन ट्रैप टीम ने सोमवार को गेट नंबर-2, पहड़िया मंडी से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने केवल ₹250 की निर्धारित फीस के अलावा ₹22,000 की घूस की मांग की थी।
शिकायतकर्ता अजीत कुमार ओझा, निवासी चांदमारी लोढ़ान (शिवपुर थाना क्षेत्र), ने एंटी करप्शन टीम को बताया कि उन्होंने 25 जून को ‘रुद्र ट्रेडिंग कंपनी’ के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। लेकिन निरीक्षक सत्येंद्र नाथ बार-बार मुलाकात और घूस की मांग कर रहे थे, जिससे प्रक्रिया 20 दिन से लटकी हुई थी।
रंगेहाथ पकड़ा गया, हाथ धुलवाते ही रंग निकला
सोमवार को अजीत ओझा को बुलाकर सत्येंद्र नाथ ने मंडी गेट नंबर दो पर ₹22,000 की मांग दोहराई। जैसे ही अजीत ने पैसे सौंपे, वहीं मौजूद एंटी करप्शन टीम ने सत्येंद्र को रंगेहाथ पकड़ लिया। हाथ धुलवाने पर गुलाबी रंग निकल आया, जिससे पुष्टि हो गई कि उन्होंने ही पैसे लिए हैं।
थाने में केस दर्ज, अब होगी कानूनी कार्रवाई
टीम ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लालपुर-पांडेयपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया। टीम की अगुवाई निरीक्षक उमाशंकर यादव कर रहे थे।
अब तक नहीं थी कोई शिकायत, मिर्जापुर का रहने वाला है आरोपी
सत्येंद्र नाथ मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के रूदईपुर के रहने वाले हैं और उनकी नियुक्ति 27 अगस्त 2023 को हुई थी। वे कछवा रोड मंडी में निरीक्षक के पद पर तैनात थे। पहड़िया मंडी प्रशासन का कहना है कि इससे पहले उनके खिलाफ कभी कोई शिकायत नहीं आई थी।

