वाराणसी: कीड़ा हटाने के बहाने महिला से मंगलसूत्र लूटा, बाइक सवार बदमाश फरार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जिले के भिखारीपुर गांव में मंगलवार दोपहर एक महिला से चतुराई से लूट की वारदात सामने आई। किराना दुकान चलाने वाली 55 वर्षीय तुलसा प्रजापति से बाइक सवार दो बदमाशों ने “गले पर कीड़ा” होने का बहाना बनाकर उनका मंगलसूत्र नोच लिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक पहले तुलसा प्रजापति की दुकान पर पहुंचे और बिस्किट खरीदकर वहीं खाने लगे। इसी दौरान महिला समीप स्थित ट्यूबवेल पर स्नान करने चली गई। बदमाश भी वहां पहुंचे और महिला के गले पर कीड़ा होने की बात कहते हुए झपट्टा मारकर मंगलसूत्र लूटकर बाइक से फरार हो गए।
महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों युवक भाग निकले थे। सूचना मिलने पर मिर्जामुराद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों और बाइक के नंबर के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

