कपिल, राजपाल सहित कई कलाकारों को मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई, जनमुख न्यूज। अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले से फिल्मी जगत अभी उबरा भी नहीं था कि इस बीच हास्य कलाकार और बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा समेत कई कलाकारों को जान से मारने की धमकी मिली है। कथित तौर पर एक ईमेल के जरिए उन्हें यह धमकी दी गई है। कपिल शर्मा के अलावा बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव, कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को भी धमकी भरा ईमेल आया है।
पुलिस का कहना है कि इन धमकी भरे मैसेज में उनके परिवार और करीबियों को भी निशाना बनाया गया है। इस मामले में राज्यपाल यादव ने मुंबई पुलिस से शिकायत दर्ज करा दी है। सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने भी इस मामले पर अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक अंबोली पुलिस ने राजपाल यादव की पत्नी की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर बीएस की धारा ३५ १(३) के तहत दर्ज हुई है।
पाकिस्तान से आए हैं यह ईमेल
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह धमकी भरी ईमेल पाकिस्तान से भेजे गए हैं। पुलिस ने जिस ईमेल से यह धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं उसकी जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार ईमेल भेजने वाले ने अपनी पहचान विष्णु बताई है। इस ईमेल में लिखा गया है कि वह मशहूर हस्तियों की हालिया गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।
ईमेल में कहा गया है कि हम आपके वर्तमान कार्याें पर नजदीकी से नजर रख रहे हैं। एक संवेदनशील मामले को आपका ध्यान में लाना जरूरी है। इसे किसी तरह का पब्लिसिटी स्टंट या फिर जबरदस्ती परेशान करने वाला कदम ना समझे। इस मैसेज को बेहद गंभीरता के साथ ले। ईमेल में लिखा गया है कि अगर उनकी चेतावनियों और मांगों को पूरा नहीं किया गया और इसे नजरअंदाज किया गया तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं। ईमेल में आठ घंटे में जवाब देने के लिए कहा गया है। यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर जवाब नहीं मिला तो यह समझ जाएगा कि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा और फिर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पहला मौका नहीं है जब किसी बॉलीवुड स्टार को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले सलमान खान और शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली है।

इसे भी पढ़े-
कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का हुआ ऐलान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। निर्वाचन आयोग ने आज (शुक्रवार को) तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त Read more

बिहार में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

पटना, जनमुख न्यूज। बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। खगड़िया के Read more

कोलकाता रेप मर्डर केस – ममता बनर्जी के मार्च पर भाजपा का तंज

कोलकाता जनमुख न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Read more

गदर ३ का करना होगा लंबा इंतजार

मुम्बई जनमुख न्यूज। 'गदर २' की भारी सफलता के बाद, निर्देशक अनिल शर्मा सिर्फ एक नहीं बल्कि दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *