यूपी : के कई शहर, कोहरे मे डूबे मौसम विभाग ने कई जिलों मे जारी किया अलर्ट

लखनऊ,जनमुख न्यूज। उत्तर प्रदेश में दिखने लगा है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक ही बुधवार को राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में सुबह धूप गायब दिखी। कोहरे और धुंध की वजह से गलन बढ़ गई। आने वाले दिनों में भी यह कोहरा दिखता रहेगा। मंगलवार को प्रदेश के पूर्वी व तराई इलाकों के साथ ही पश्चिमी यूपी के विभिन्न इलाकों में भी कोहरे की घनी चादर देखने को मिली। आगरा, मुरादाबाद और कुशीनगर जिलों में तो दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। वहीं, मध्य यूपी के अधिकांश इलाकों में दृश्यता ५० मीटर तक सिमट कर रह गई। तो पश्चिमी यूपी में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली मंगलवार को ३१.२ डिग्री सेल्सियस के साथ उरई प्रदेश में सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। गोरखपुर व बस्ती में अधिकतम तापमान ३० और बहराइच में २९.६ डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में ११.५, नजीबाबाद व मेरठ में ११.६ और अयोध्या में १२ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

