हजारीबाग की आयरन फैक्टरी में भीषण धमाका, चार से अधिक मजदूरों की मौत की आशंका, कई घायल

रांची,जनमुख न्यूज़। झारखंड के हजारीबाग जिले के बरही क्षेत्र में शनिवार सुबह एक आयरन फैक्टरी में भीषण ब्लास्ट हुआ, जिससे चार से ज्यादा मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्टरी की भट्टी में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में फैक्टरी के बाहर जुट गए, लेकिन आरोप है कि फैक्टरी प्रबंधन ने गेट नहीं खोला, जिससे आक्रोश और बढ़ गया।
राहत कार्य बाधित, मौके पर तनाव
हादसे के बाद से फैक्टरी परिसर में राहत और बचाव कार्य में भी बाधा आई, क्योंकि गेट बंद होने से कई लोग अंदर नहीं पहुंच सके। मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन स्थानीय सूत्रों का कहना है कि हादसा बेहद गंभीर था और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए फैक्टरी प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों में गुस्सा
गंभीर हादसे के बावजूद फैक्टरी प्रबंधन की चुप्पी और गेट न खोलने की कार्रवाई से स्थानीय लोगों में रोष है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि जानबूझकर जानकारी छिपाई जा रही है, ताकि हादसे की भयावहता सामने न आए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि घायलों का बेहतर इलाज कराया जाएगा और घटना की पूरी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

