छत्तीसगढ़: स्टील प्लांट में निर्माणाधीन चिमनी गिरी, कई मजदूर दबे

रायपुर, जनमुख न्यूज़। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में निर्माणाधीन कुसुम स्टील प्लांट में चिमनी गिरने से छह से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की खबर सामने आ रही है। जिसमें एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि हुई है और कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं घायलों को इलाज के लिये बिलासपुर भेजा गया है। चार लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। मलबा हटाने का काम जारी है।
फिलहाल कुल कितने लोगों की मौत हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिये रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में दो मजदूर गंभीर रुप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिये बिलासपुर भेजा गया है। बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह घटना सरगांव थाना इलाके के रामबोड क्षेत्र की है।

