मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के १०, एस की कीमत घटाई

बिजनेस, डेस्क जनमुख न्यूज।मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑल्टो के१० और एस-प्रेसो के चुनिंदा संस्करणों की कीमत में तत्काल प्रभाव से कटौती की है। मोटर वाहन विनिर्माता ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एस-प्रेसो एलएक्सआई पेट्रोल की कीमत २,००० रुपये और ऑल्टो के१० वीएक्सआई पेट्रोल की कीमत ६,५०० रुपये घटाई गई है।ऑल्टो के१० की कीमत ३.९९ लाख रुपये से ५.९६ लाख रुपये के बीच है, जबकि एस-प्रेसो की कीमत ४.२६ लाख रुपये से ६.११ लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। कंपनी की छोटी कारों (जिसमें ऑल्टो तथा एस-प्रेसो शामिल है) की बिक्री अगस्त में घटकर १०,६४८ इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी महीने यह १२,२०९ इकाई थी।

