मारवाड़ी समाज ने शिव भक्तों में वितरित किया महाप्रसाद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। समाज की अग्रणी संस्था मारवाड़ी समाज द्वारा लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन के बाहर सावन माह कृष्ण पक्ष की दशमी को भवन के बाहर काशी में आए लाखों की संख्या शिव भक्तो को देखते हुए मारवाड़ी समाज ने आज कावरियो तीर्थयार्थियों को बनारसी कचौड़ी सब्जी जलेबी बुंदिया चाय वितरण किया। जिसका शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान द्वारा किया गया जो सायंकाल 6:00 बजे से लगातार निरंतर रात्रि 10बजे तक हजारों की संख्या में भक्तों में वितरण किया गया ।
सहयोग में संस्था के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, अशोक अग्रवाल शक्ति ट्यूब, संजीव शाह हेमदेव अग्रवाल महेश चौधरी संदीप शर्मा कानू
पवन अग्रवाल राजेश खेमका घनश्याम बंसल जयशंकर शर्मा दीपक गोयल आदि लोगों ने सहयोग किया।

