मसान होली पर नहीं लग पा रही रोक, शोभायात्रा निकाल कर हरिश्चंद्र घाट पर हुई चिता भस्म की होली

वाराणसी, जनमुख न्यूज। काशी में बौद्धिक तबके द्वारा लगातार सवाल उठाने और विरोध करने के बाद भी मसान होली पर रोक नहीं लग पा रही है। काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति द्वारा रंगभरी एकादशी के अवसर पर बाबा मसान नाथ की भव्य शोभायात्रा रविंद्रपुरी स्थित बाबा कीनाराम स्थल से निकाली गयी। जो आई पी विजया, भेलूपुर, सोनारपुरा होते हरिश्चंद्र घाट पर जाकर सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के आयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि इस बार शोभा यात्रा में बाबा की झांकी, डमरू दल, बैंड बाजा सहित साधु संत, विशिष्टजन सहित सैकड़ों लोग इस शोभा यात्रा में शामिल थे।
घाट पर यात्रा पहुंच कर बाबा की भव्य आरती की गई। उसके बाद नागा साधुओं, संतो सहित आम नागरिको ने चिता – भस्म, रंग गुलाल से जम कर होली खेली। रास्ते भर लोगों ने पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह, केशव जालान, निधिदेव जालान, नरेंद्र सेठ, प्रदीप सिंह, राजू सिंह, पवन चौबे, विनोद जी, अंशुमान अग्रवाल, अनूप विश्वकर्मा, बबलू शुक्ला, विशाल सिंह सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

