फिरोजाबाद में ग्लास फैक्ट्री में लगी भीषण आग

उत्त्तर प्रदेश,जनमुख न्यूज। सोमवार रात थाना लाइनपार क्षेत्र स्थित ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। उन्होंने आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग से कई घंटे तक इलाके में दहशत का माहौल रहा।घटना थाना लाइनपार क्षेत्र के ढोलपुरा रोड स्थित पारस ग्लास कारखाने की है। इस कारखाने में कांच के ग्लास तैयार कर उनकी पैकिंग की जाती है। सोमवार देर रात फैक्ट्री के गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग से फैक्ट्री में दहशत फैल गयी। सभी कर्मचारी जान बचाकर बाहर भाग खड़े हुए।फैक्ट्री मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची। आग विकराल होने पर दो और गाड़ियों को बुलाया गया। चार गाड़ियों ने कई घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया लेकिन जब तक गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। करीब तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

