मथुरा: युवक की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी के प्रेमी पर हत्या का आरोप

मथुरा, जनमुख न्यूज़। कोसीकलां थाना क्षेत्र के ऐंच गांव में मंगलवार रात एक युवक की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय गोविंद के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या का आरोप एक युवक गुंजार पर लगाया है, जिसके संबंध मृतक की भाभी से बताए जा रहे हैं।
परिजनों के अनुसार, गोविंद मंगलवार शाम करीब 6 बजे शराब पीकर घर से निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गांव से लगभग 500 मीटर दूर एक ईंट भट्टे के पास उसका शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला। गर्दन पर धारदार हथियार के गहरे वार के निशान थे और शव के आसपास खून फैला हुआ था।
घटना की सूचना रात करीब 11:30 बजे पुलिस को दी गई। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मृतक के भाई गंगवासी उर्फ सचिन ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के गुंजार ने गोविंद की हत्या की है। गुंजार के भाई की पत्नी कविता से उसके अवैध संबंध थे, जिसका गोविंद विरोध करता था। इसी रंजिश में उसकी हत्या की गई है।
पुलिस के अनुसार, गोविंद कर्नाटक में कंबाइन मशीन चलाने का काम करता था और पिछले तीन महीनों से गांव में रह रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

