आगरा: शाहदरा फ्लाईओवर पर मैक्स गाड़ी पलटी, चार की मौके पर मौत, क्लीनर गंभीर

आगरा, जनमुख न्यूज़। जिले के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र स्थित शाहदरा फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लखनऊ मंडी से आम भरकर आ रही एक तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में हाईवे किनारे टहल रहे तीन लोग वाहन के नीचे दब गए, जबकि चालक और क्लीनर भी घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे बैठे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। दुर्घटना होते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस के अनुसार, हादसे में शाहदरा निवासी 65 वर्षीय राजेश पुत्र लाखन सिंह, 60 वर्षीय रामेश्वर पुत्र बुद्धराम, 63 वर्षीय हरीबाबू पुत्र स्व. धुरीलाल और वाहन चालक कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गाड़ी का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

