वक्फ संशोधन बिल पर मायावती का हमला, बोलीं- केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में पारित कराया

लखनऊ, जनमुख न्यूज़। वक्फ संशोधन बिल को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बिल जल्दबाजी में लाया गया और यदि इसे जनता को समझने के लिए थोड़ा और समय दिया जाता, तो यह ज्यादा उचित होता।
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जारी बयान में मायावती ने कहा कि संसद में बिल पर सत्ता पक्ष और विपक्ष की बातों को सुनने के बाद यह स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार को जनता के सभी संदेह दूर कर, उन्हें पूरी जानकारी देकर ही यह बिल लाना चाहिए था। ऐसा करने से पारदर्शिता और विश्वास दोनों बनते।
उन्होंने सरकार की प्रक्रिया पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है कि इस महत्वपूर्ण बिल को इतनी जल्दबाजी में पारित कराया गया। अगर भविष्य में इस कानून का दुरुपयोग होता है, तो बसपा मुस्लिम समाज के साथ खड़ी होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा स्वरूप में पार्टी इस बिल से सहमत नहीं है।

