वाराणसी: सावन में नगर निगम सीमा में मीट-मछली की दुकानें रहेंगी पूरी तरह बंद, उल्लंघन पर होगी एफआईआर

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। सावन मास के दौरान नगर निगम सीमा क्षेत्र में मांस और मछली की सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। यह निर्णय शुक्रवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। कार्यकारिणी सदस्य हनुमान प्रसाद द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव पर चर्चा के बाद यह व्यवस्था सर्वसम्मति से लागू करने का निर्णय लिया गया।
महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सावन के पूरे महीने में नगर निगम की सीमा के भीतर किसी भी मीट या मछली की दुकान के खुलने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को निर्देशित किया गया कि कार्यकारिणी के इस फैसले का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए।
नगर आयुक्त के निर्देश पर पशु कल्याण अधिकारी संतोष पाल ने भरोसा दिलाया कि सावन माह में निगम सीमा में सभी मीट-मछली की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन किया, तो उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी और दुकान की जब्ती भी की जाएगी।

