बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के लिए महानगर अध्यक्ष ने बांटी जिम्मेदारी

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय गुलाब बाग पर अति महत्वपूर्ण बैठक बूथ अध्यक्षों के सम्मान के लिए संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया, 14 दिसंबर को सायंकाल 3:00 बजे से होटल डी पेरिस में जिला एवं महानगर के बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में ऐसे बूथ अध्यक्षों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया जाएगा, जिनके बूथ पर पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में 70%या उससे अधिक मत पड़े।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सीआर पाटील एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल होंगे। कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए महानगर अध्यक्ष ने महानगर पदाधिकारीयों एवं पार्षदों को जिम्मेदारी सौंपी है । मधुकर चित्रांश को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया है। मंच की व्यवस्था चंद्रशेखर उपाध्याय एवं मनोज भारद्वाज को, कार्यक्रम स्थल पर रजिस्ट्रेशन के लिए पंकज चतुर्वेदी , कुशाग्र श्रीवास्तव, बूथ की व्यवस्था ,उत्तरी विधानसभा जगदीश त्रिपाठी, अशोक जाटव, डॉ रचना अग्रवाल । दक्षिणी विधानसभा ,साधना वेदांती,अशोक यादव , हरिकेसरी, नीरज जायसवाल,दिलीप साहनी ।कैंट विधानसभा ,अशोक पटेल ,गीता शास्त्री , मधुप सिंह ।
कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता की जिम्मेदारी सिद्धनाथ शर्मा एवं सुशील गुप्ता को । स्थल की साज सज्जा लाइट एंड साउंड के लिए राकेश जायसवाल, रजत जायसवाल , अखिलेंद्र सिंह सनी , खानपान की व्यवस्था अजय गुप्ता ,रणंजय सिंह ,कुंवरकांत सिंह, दीपक राय, योगेश वर्मा ,अनिल उपाध्याय । मीडिया प्रबंधन के लिए नवरतन राठी, अशोक कुमार पाण्डेय एवं प्रमील पाण्डेय । कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग जेपी सिंह एवं मुकेश गुप्ता ।
बैठक में गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने आयोजन स्थल पर मिली जिम्मेदारियां को सही ढंग से निभाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया।धन्यवाद ज्ञापन विधान परिषद सदस्य एवं जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने दिया। बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में प्रवीण सिंह गौतम , संजय सोनकर , बृजेश चौरसिया, अवधेश राय, संजय कुमार, राजेंद्र सिंह पटेल,ओम तिवारी आदि रहे ।

