गुजरात के कच्छ में भूकंप के हल्के झटके ,कोई हताहत नही

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार सुबह ३.२ तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह १० बजकर २४ मिनट पर आए। इसका केंद्र भचाऊ से २३ किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था। पिछले महीने इस क्षेत्र में तीन से अधिक तीव्रता की चार भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की गर्इं, जिनमें तीन दिन पहले आया ३.२ तीव्रता का भूकंप भी शामिल है, जिसका केंद्र भी भचाऊ के निकट था। २३ दिसंबर को जिले में ३.७ तीव्रता का भूकंप आया था और सात दिसंबर को ३.२ तीव्रता का भूकंप आया था। पिछले साल १८ नवंबर को कच्छ में चार तीव्रता का भूकंप आया था। इससे पहले १५ नवंबर को उत्तर गुजरात के पाटण में ४.२ तीव्रता का भूकंप आया था। गुजरात भूकंप के लिहाज से उच्च जोखिम वाले संवेदनशील क्षेत्र में आता है। गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले २०० वर्षों में गुजरात में नौ बड़े भूकंप आए।

