रविदास की जन्म स्थली पर लगा मिनी कुंभ, जयंती पर देश-विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने टेका माथा

वाराणसी, जनमुख न्यूज। संत रविदास जयंती के अवसर पर उनकी जन्म स्थली सीरगोवर्धन में मिनी कुंभ का नाजार देखने को मिल रहा है। यहां आज जयंती के अवसर पर सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। देश-विदेश से पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने संत रविदास के मंदिर में माथा टेका और प्रसाद का लंगर ग्रहण किया। वहीं, प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर सभी एहतियातन इंतजाम किए थे।
आज सुबह मंदिर में संत रविदास मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संत निरंजन दास महाराज की अगुवाई में निशान ध्वज फहराया गया। इसके साथ ही मेला शुरू हो गया। जिसके बाद सुबह से संत रविदास मंदिर में माथा टेकने के लिए अनुयायियों का रेला उमड़ा लगा। वहीं, भजन कीर्तन, सत्संग और लंगर का सिलसिला भी चलता रहा।
इससे पहले जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम २१०० दीपों से रविदास पार्क जगमगा उठा। संत निरंजन दासके प्रतिनिधि संत मनदीप दास ने संत प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
गोवर्धनपुर का पूरा इलाका करीब एक सप्ताह से गुरुवाणी से गूंज रहा है। वाराणसी में शिरोमणि संत रविदास की जयंती हर वर्ष भव्य तरीके से मनाई जा जाती है। और इस मौके पर भाग लेने के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुअ पहुंचते हैं। और अस्थायी नगर का निर्माण करते हैं।

नगीना सांसद भी पहुंचे संत रविदास के दरबार
बुधवार को संत रविदास में भाग लेने के लिए नगीना सांसद चंद्रशेखर भी संत रविदास के दरबार में पहुंचे और माथा टेका। पत्रकारों से बातचीत में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि पार्लियामेंट में मेरे विरोध करने के बाद कल रात में रविदास जयंती पर सरकार ने छुट्टी घोषित की। मैंने सीएम और पीएम को पत्र भी लिखा था कि संत रविदास जयंती पर अवकाश होना चाहिए। जहां शोभायात्रा-नगर कीर्तन निकलता हो, वहां परमिशन मिलनी चाहिए।

