दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस

नई दिल्ली,जनमुख न्यूज । राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान १९ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से थोड़ा कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।शहर में सुबह ८.३० बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर ७८ प्रतिशत रहा। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में दिन में बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान करीब ३५ डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह नौ बजे २१३ दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। शून्य और ५० के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, ५१ और १०० के बीच ‘संतोषजनक’, १०१ और २०० के बीच ‘मध्यम’, २०१ और ३०० के बीच ‘खराब’, ३०१ और ४०० के बीच ‘बेहद खराब’ तथा ४०१ और ५०० के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

