नाबालिगों ने की साथी छात्र के अपहरण की कोशिश, विरोध करने पर पिता पर हमला

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। आदमपुर थाना क्षेत्र के पंचायती कुआं (कोनिया) इलाके में गुरुवार रात नाबालिग छात्रों का मामूली विवाद गंभीर रूप ले बैठा। कक्षा 9 का एक छात्र स्कूल के ही कुछ नाबालिग साथियों द्वारा हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास पकड़ लिया गया और जबरन ई-रिक्शा में बैठाकर कोनिया ले जाया जा रहा था।इसी दौरान संयोगवश छात्र के पिता उसी मार्ग से गुजर रहे थे। उन्होंने बेटे को जबरन ले जाते देखा तो ई-रिक्शा का पीछा करना शुरू कर दिया। अंसाराबाद में शोर मचाते हुए उन्होंने ई-रिक्शा रोक लिया, लेकिन तभी उसमें सवार नाबालिगों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी आंख में गंभीर चोट आ गई।
शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और हमलावर किशोरों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को चौकी ले गई। सरैया के हाजी कटरा निवासी पीड़ित छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि नाबालिगों ने उनके बेटे की भी पिटाई की, जिससे वह बदहवास हो गया।मामला पुलिस चौकी पहुंचते ही दोनों पक्षों के 25–30 लोग वहां इकट्ठा हो गए। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस सभी को आदमपुर थाने ले गई, जहां देर रात 10:30 बजे तक भीड़ जमा रही।
इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा के अनुसार, विवाद में शामिल सभी किशोर एक ही स्कूल में पढ़ते हैं और नाबालिग हैं। स्कूल में खेलकूद के दौरान हुए विवाद के चलते यह घटना सामने आई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

