मिर्जापुर: प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, दोनों परिवार स्तब्ध

मिर्जापुर, जनमुख न्यूज़। जनपद के जिगना थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात दर्दनाक घटना सामने आई, जब प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यह घटना चडेरु चौकठा रेलवे क्रॉसिंग के पास डाउन लाइन पर हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र स्थित महेवाकला गांव निवासी शुभम सोनकर (23) और चकडीहा गांव की रहने वाली अंजली देवी (20) के रूप में हुई है। दोनों आपस में प्रेम करते थे और बीते 13 मई से दिल्ली में साथ रह रहे थे।
शुभम के पिता नंदलाल सोनकर ने बताया कि छह जुलाई को शुभम घर लौटा था और शुक्रवार शाम अपने बड़े भाई सत्यम से दिल्ली लौटने के लिए पैसे लिए थे। हालांकि, अंजली को कहां रखा गया था, इसकी जानकारी दोनों परिवारों को नहीं थी।
शुक्रवार रात लगभग 11 बजे दोनों प्रेमी जिगना क्षेत्र के चडेरु चौकठा के पास डाउन लाइन पर एक ट्रेन के सामने लेट गए। ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ट्रेन चालक ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। जिगना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचित किया।
शनिवार सुबह दोनों परिवार थाने पहुंचे। परिजनों का कहना है कि दोनों साथ रह रहे थे और उन्हें इस रिश्ते पर कोई आपत्ति नहीं थी। वे समझ नहीं पा रहे कि दोनों ने इतना कठोर कदम क्यों उठाया।
शुभम अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था और दिल्ली में प्राइवेट नौकरी के साथ आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था। वहीं अंजली छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। शुभम की मां रामादेवी और अंजली की मां कुसुम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
जिगना थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने पुष्टि की कि मामला आत्महत्या का है और प्रेमी-प्रेमिका ने ट्रेन से कटकर जान दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

