फर्जी नंबर प्लेट की बोलेरो से बदमाशों ने किया जज का पीछा

लखनऊ, जनमुख न्यूज। बदमाशों ने फर्रुखाबाद के विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) डॉ. अनिल कुमार का पीछा फर्जी नंबर प्लेट लगी बोलेरो से किया था। जांच में इसका खुलासा हो रहा है। न्यायाधीश ने मुकदमे में गाड़ी के जिस नंबर का उल्लेख किया है, जांच में वह फर्जी पाया गया है। वहीं ११ नवंबर को पुलिस की टीम ने हाइवे पर खेरेश्वर चौराहे से टप्पल इंटरचेंज तक करीब १८ किलोमीटर क्षेत्र में १५० सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा है। लेकिन न्यायाधीश द्वारा मुकदमे में बदमाशों की जिस सफेद बोलेरो का जिक्र किया गया है, वह कहीं नहीं दिखी। अब यह भी तो हो सकता ही बदमाशों की गाड़ी हाईवे से उतरकर दूसरे रास्तों से निकल गई हो। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।

